दुनिया में ऐसे बढ़ रहा कोरोना / मार्च में संक्रमण के मामले 735% बढ़े, इस महीने कोरोना से 31 हजार से ज्यादा मौतें भी हुईं

चीन का शहर वुहान। वही शहर जहां से कोरोनावायरस निकला और तीन महीने में ही 199 मुल्कों से होते हुए दुनियाभर में फैलता चला गया। इस शहर की आबादी महज एक करोड़ 10 लाख के करीब है। यहां से निकला वायरस आज दुनिया की 700 करोड़ से ज्यादा आबादी को असर डाल रहा है। 27 दिसंबर को इसी वुहान में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला था। 10 जनवरी को दुनिया को इस वायरस के बारे में पता चला। फरवरी तक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज चीन में ही थे। पर, मार्च आते-आते पूरी दुनिया इस वायरस की गिरफ्त में है।


WHO, worldometers.info और अलग-अलग देशों के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़े यही बताते हैं। इसके मुताबिक 29 फरवरी तक चीन में कोरोना के करीब 80 हजार मामले थे और पूरी दुनिया में 86 हजार 600 के करीब। पर 29 मार्च तक चीन में कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ हजार बढ़कर 81 हजार 439 पर पहुंची और दुनियाभर में 7 लाख 23 हजार से ज्यादा मामले आ गए। यानी एक महीने में चीन में कोरोना मरीजों की संख्या 2% बढ़ी और दुनिया में 735% से ज्यादा। 


इसी तरह से 1 मार्च से 29 मार्च के बीच जितनी मौतें हुईं, वो अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों का 90% से ज्यादा है। 29 फरवरी तक कोरोना से दुनियाभर में 2 हजार 977 मौतें हुई थीं। 28 मार्च तक 34 हजार 64 मौतें हो गईं।



Popular posts
नमस्ते ओरछा की तैयारी / क्रीम सिटी में बदला ओरछा, राजमहल में परोसे जाएंगे बुंदेली व्यंजन, महिला ड्राइवर ई-रिक्शा से कराएंगी नगर की सैर
अमेरिका / राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ब्रिटेन की तर्ज पर डेढ़ महीने का हो सकता है चुनाव,ऑनलाइन हो रहा है प्रचार
कोरोना से बेखौफ बेलारूस / राष्ट्रपति लुकाशेंको की अजीबोगरीब सलाह- हमें वायरस से कोई खतरा नहीं, देश के लोग वोदका पिएं और सॉना बाथ लें
सावधान / हरियाणा जैसी घटना न हो इसलिए सेनेटाइजर इस्तेमाल करें तो आग के पास जाने से बचें और बच्चों को इससे दूर रखें
Image
लाॅकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई / केंद्र ने कहा- हमने 22 लाख 88 हजार जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों को खाना दिया, रहने के लिए जगह दी